छत्तीसगढ़पखांजुर

पखांजुर : गुणवत्ता हीन बीज से किसानों को करोड़ों का नुकसान,संगठन ने लाभान्वित मुआवजा मांगा – अजित मिस्त्री

तत्काल फसल की परिक्षण निरिक्षण हेतु समिति गठन कर चावल नहीं होने का पता लगाई जाये ।

दिनांक- 18.10.2023

गुणवत्ता हीन बीज से किसानों को करोड़ों का नुकसान,संगठन ने लाभान्वित मुआवजा मांगा – अजित मिस्त्री ।

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए।

पखांजुर/ ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने किसानों कि खेतो में लहलाती फसल में चावल नहीं होने कि खबर सुनते ही संगठन तत्काल पीड़ित किसानों से मिले और जमिनी स्तर पर पहुंचे । किसानों एवं ग्रामीणों से सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर संगठन कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अजित मिस्त्री ने संगठन के पदाधिकारि उपाध्यक्ष सुधिर मण्डल, सचिव अनिमेष विश्वास सह-सचिव जयंत सरकार आदि कि उपस्थिति में पीड़ित किसानों को एकत्रित कर मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य संचालक कृषि विभाग, संचालक कृषि विभाग,कलेक्टर जिला कांकेर आदि के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) वि.ख.कोयलीबेड़ा,तहसील कार्यालय पखांजूर ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कोयलीबेड़ा से निवेदन किया था कि तत्काल फसल की परिक्षण निरिक्षण हेतु समिति गठन कर चावल नहीं होने का पता लगाई जाये । फसल परिक्षण कार्य शासन का तमाम प्रकार कि नियमा और धिमी गति से चलने से महिनों कि समय लगाने से किसान रबी फसल का लाभ नहीं ले सकेंगे।जिससे किसानों को दोधारी मार से बहुत बरी आफत होगी जिसकि सामना करना किसानों के लिए बहुत बड़ी नुकसान एवं हृदयाघात हो सकता है। क्षतिग्रस्त पीड़ितों को लाभजनक मुआवजा मुहैया कराने में सहयोग करने कि मांग उठाया साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने से आन्दोलन तेज से आक्रोशित जन- आन्दोलन की सम्पूर्ण जबाबदेही शासन- प्रशासन कि होगी। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही हेतु कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड कोयलीबेडा ने ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन पखांजुर एवं ग्राम रूपनगर (पी. व्ही. 24) कृषको के शिकायत हाईब्रिड धान बीज टाटा रैलिस किस्म DR 8336 गुनवत्ता हीन बीज के कारण फसल खराब होने के कारन धान में चावल नहीं बदरी बनने से आर्थिक नुकसान के क्षति आंकलन हेतु क्षति प्रभावित कृषको के खेत में (5X5 मी. क्षेत्रफल) फसल कटाई प्रयोग एवं प्रभावित प्लाट के नजदीक अन्य हाईब्रिड धान किस्म के (5×5 मी.(क्षेत्रफल) फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कर उपज के आकलन हेतु कृषि विभाग द्वारा जांच दल गठन किया गया जिसमें श्री एन. आर. नेताम,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,श्री एम. के.सरकार,कृषि विकास अधिकारी,श्री रथीन्द्र बैनर्जी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
,श्री दिपंकर मिस्त्री,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टीम द्वार जांच मे गुणवत्ताहिन बीज के कारण फसल खराब होने के कारण धान में चावल नहीं होने से आर्थिक नुकसान के क्षति हेतु प्रभावित 18 कृषको मे 1.श्री स्वपन सरकार पिता दीपक,2.उत्तम बैरागी रविन्द्र सरकार 3.विश्वनाथ बोस पिता विमल 4.दिपक दास पिता दिनबंधु 5 .सुजीत भण्डल पिता जितेन्द्र 6.भारति पाईन पिता जगन्नाथ पाइन 7.उत्तम बैरागी पिता अनिल+ ग्राम रूपनगर ग्राम पंचायत पेनकोडो विकासखण्ड- कोयलीबेड़ा के खेत में 5×5 मीटर फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कर उपज का माप तौल किया गया जिसमें धान का वजन क्रमश: 0.042 किग्रा.,0.125कि.ग्रा.0.060कि.ग्रा.0.216 कि.ग्रा., 0.053किग्रा.0.040 कि.ग्रा० प्राप्त हुए एवं निकट प्लाट के हायब्रीड धान NK 5231 (syngenta) का उपज(5×5 मीटर) 24:376 कि. ग्रा० प्राप्त हुए।इस आकलन से समझ सकते है कि किसान किस प्रकार बेमौत मात खारहे है।संगठन ने समस्त क्षतिग्रस्त किसानों कि नुकसान का लाभान्वित मुआवजा कि मांगा। फसल कटाई प्रयोग में लगभग 25 कृषक, कृषि विभाग के अधिकारी, अध्यक्ष ऑल इंडीया किसान खेत मजदुर संगठन, वार्डपंच, ग्राम अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button