छत्तीसगढ़पखांजुर

पखांजुर : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता तथा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने थामा मंतूराम पवार समर्थक दल का दामन।

पुर्व मंडल अध्यक्ष जगोबिंदु ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय पर लगाया बंग समुदाय के नमोशूद्र जाती को ठगने का आरोप।

दिनांक- 31.10.2023

पुर्व मंडल अध्यक्ष जगोबिंदु ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय पर लगाया बंग समुदाय के नमोशूद्र जाती को ठगने का आरोप

पखांजुर@बस्तर टाइम्स/ छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान से पहले लगातार अंतागढ़ विधानसभा का समीकरण बदलता जा रहा हैं । अंतागढ़ विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक मंतुराम पवार और कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग अंतागढ़ विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।
चुनाव से पहले अब अंतागढ़ विधानसभा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा हैं । पिछले दिनों जहा पावर समर्थक दल के कोषाध्यक्ष रहे नीरज राय ने कांग्रेस की सदस्यता लिया,तो आज भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जगबंधु विश्वास समेत कई भाजपा और कांग्रेस के बड़े चहरे निर्दलीय प्रत्याशी मंतूराम पवार समर्थक दल में शामिल हुए हैं।

जगबंधु विश्वास अंतागढ़ विधानसभा में भाजपा के बड़े चेहरों में से हैं।जगबंधु बिस्वास ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के कांकेर जिला उपाध्यक्ष असीम राय पर बंग समुदाय के नमशूद्र जाति को ठगा है,उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के असीम राय ने परलकोट क्षेत्र में नमःशूद्र जाति मान्यता को लेकर आंदोलन कर रहे लाखों बंगसमुदाय के लोगों को छलने का काम किया हैं।

इसलिए मैंने आज 12 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से भाजपा से इस्तीफा दिया हु, निर्दलीय प्रत्याशी मंतुराम पवार के समर्थन में आये कार्यकर्ताओ ने जमकर नरेबाज़ी करते हुए रैली निकालकर मंतुराम को अपना समर्थन दिया हैं ।रैली पुराना बाजार से पावर समर्थक दल ऑफिस नया बाजार पहुँचे। अब आने वाले 3 दिसंबर को देखने वाली बात ये होगी कि इस समर्थन से भाजपा या कांग्रेस को अंतागढ़ विधानसभा में कितना नुकसान होता हैं।

इन्होंने दिया समर्थन……

जगबंध विश्वास पूर्व मंडल अध्यक्ष कापसी,भवेश चक्रवर्ती मंडल उपाध्यक्ष बांदे पाल सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा,वरिष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता बांदे रानू मंडल वरिष्ठ कार्यकर्ता बंदे राम दे वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता वुद्धदेव सरकार समेत सैकड़ों भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकताओं ने पवार समर्थक दल का थामा दामन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button