छत्तीसगढ़पखांजुर

पखांजुर : मुख्यमंत्री के जन सभा में उमड़ी जन सैलाब,मुख्यमंत्री ने जानता के हित में किया कई बड़े बड़े घोषणाए,देखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या क्या घोषणा किया।

पखांजुर : मुख्यमंत्री के जन सभा में उमड़ी जन सैलाब,मुख्यमंत्री ने जानता के हित में किया कई बड़े बड़े घोषणाए,देखे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या क्या घोषणा किया


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है,प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है,अंतागढ विधानसभा के पखांजुर पुराना बाजार बस स्टेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित किया,इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी रूपसिंग पोटाई के समर्थन में बोट करने का अपील किया,आज के सभा मे मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी,जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम,बिधानसभा प्रभारी बसंत यादव,पखांजुर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली उपस्थित रहे,सभा को संबोधित करते हुए राजेश तिवारी ने रूपसिंग पोटाई को किसान का बेटा कहते हुए कहा कि बंग समाज के आंदोलन में पखांजुर से रायपुर और दिल्ली तक आपके साथ खड़ा रहा है,पहले बार ऐसे प्रत्याशी मिला है जो हर भाषा मे बात कर सकता है गरीब किसानों की तकलीफ समझ सकता हैं।

रूपसिंह पोटाई हर वर्ग से जुड़कर बेहतर कार्य कर पायेगा,अंतागढ विधानसभा को बिकास की ओर ले जाएगा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन सभा संबोधित करते हुए कहा कि अंतागढ़ बिधानसभा में कांग्रेस पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्यशियों पर तंज कसते हुए कहा कि अंतागढ़ विधानसभा में तीन भूत घूम रहा है,अंतागढ के जनता इन भूतो को भागना जनता है,जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के घोषणाओ को जनता से रूबरू करवाया,उन्होंने बताया कि बिजली बिल 200 यूनिट तक सम्पूर्ण माप होगा 400 यूनिट तक का आधा बिल छूट होगा,धान का समर्थन मूल्य सरकार बनाने के बाद 32 सौ रुपये दिया जाएगा वही धान 15 क्विंटल से 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी शुरू हो गया है।

किसानों का कर्जा फिर से माफ किया जाएगा महिला समितियों का कर्ज भी माफ किया जाएगा,घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दिया जाएगा kg1 से लेकिन pg तक का पढ़ाई मुफ्त किया जाएगा,खुवचंद बघेल योजना से अब 10 लाख तथा APL परिवारों को 5 लाख का मुफ्त इलाज किया जाएगा तथा सड़क दुर्घटना में सम्पूर्ण इलाज फ्री किया जाएगा एवं अन्य घोषणा किया गया है।मुख्यमंत्री के सभा मे जन सैलाब देखने को मिला ,पखांजुर के जनसभा में लगभग 5 से 7 हजार लोगों का जन सैलाब उमड़ा था,वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी जोर शोर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया है।

ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष बीजेपी एवं अन्य राजनैतिक दलों के लगभग 300 युवाओ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लिया,मुख्यमंत्री मंत्री ने सभी युवाओ को गमछा पहना कर पार्टी में सदस्यता दिलाई, इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष इंदजीत बिस्वास,राजदीप हालदार,सुप्रकाश मल्लिक,सौमेन मंडल,गोपाल कुंडू,बिश्राम गावड़े,अमर मंडल तथा अंतागढ़ विधानसभा के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button