छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर : टेलीविजन शिक्षा, जागरूक और मनोरंजन का सबसे सुगम साधन है : प्रो. दर्रो

विश्व टेलीविजन दिवस, 21 नवम्बर 2023

टेलीविजन शिक्षा, जागरूक और मनोरंजन का सबसे सुगम साधन है : प्रो. दर्रो


भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार 21 नवम्बर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक व छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री दर्रो ने विश्व टेलीविजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टेलीविजन को लोकतंत्र की आधारशिला माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1996 से 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में घोषित करके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विविधता के स्तंभ का जश्न मनाते आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि टेलीविजन संचार का ऐसा माध्यम है जो कि भौगोलिक सीमाओं से परे है और सूचनाओं के प्रसार के साथ-साथ शिक्षा, जागरूकता और मनोरंजन का सबसे सुगम साधन है। टेलीविजन ने हमारी बदलती जीवनशैली को खूबसूरती से अपनाया है और वर्षों से प्रासंगिक बना हुआ है। टेलीविजन अब हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसका प्रभाव न केवल हमारे सामाजिक जीवन पर बल्कि हमारे शैक्षिक जीवन पर भी पड़ता है। जिस प्रकार समाचार पत्र और कंप्यूटर संचार के महत्वपूर्ण साधन हैं, टेलीविजन भी उनमें से एक है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष श्रीदाम ढाली ने कहा कि टेलीविजन के आविष्कार को हम विज्ञान का चमत्कार या अनोखी देन कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। टेलीविजन के माध्यम से हमें देश-दुनिया की हर खबर पलक झपकते ही मिल जाती हैं। विज्ञान के इस आविष्कार ने लोगों का मनोरंजन करने, ज्ञान विज्ञान की बातें सिखाने तथा दुनिया भर की खबरें व जानकारी देने की जिम्मेदारी बखूबी उठाई है। टेलीविजन का आविष्कार स्कॉटिश इंजीनियर और अन्वेषक जाॅन लाॅगी बेयर्ड ने 1924 में किया था। उन्होंने ये भी कहा कि टेलीविजन का महत्व इस बात से समझ सकते है कि आज हर घर में कुछ हो ना हो लेकिन टेलीविजन अवश्य होता है। इसका स्थान हर घर में एक सदस्य के जैसे ही है। जो बिना रुके बिना थके लोगों को शिक्षित, जागरूक एवं मनोरंजन करता हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, वाणिज्य विभागाध्यक्ष कमल किशोर प्रधान, आईक्यूएसी समन्यवक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, महिला प्रकोष्ठ संयोजक नंदिनी कश्यप, क्रीड़ा एवं रेडक्रॉस प्रभारी सुषमा चालकी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकारिता के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

*पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शशिकला प्रथम*

इस अवसर पर टेलीविजन संचार का सशक्त माध्यम है थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान बीए (जेएमसी) प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शशिकला पोटाई, द्वितीय स्थान मुकेश कोमरा, तृतीय स्थान निशा मण्डावी और चतुर्थ स्थान लाकेश साहू ने प्राप्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button