छत्तीसगढ़पखांजुर

पखांजुर : नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकन भगा ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार करने वाला आरोपी माना कैम्प से गिरफ्तार,पखांजुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

पखांजुर : नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकन भगा ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार करने वाला आरोपी माना कैम्प से गिरफ्तार,पखांजुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

पखांजुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लेजा कर जबर्दस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को रायपुर के माना कैम्प से गिरफ्तार कर लिया है,पखांजुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया श्रीमती ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.11.2023 के रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 04.11.2023 के मध्य रात्रि में प्रार्थिया की नाबालिक बेटी को प्रार्थिया के घर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में गुम इंसान क्र. 39/2023 एवं अपराध क्र. 207/2023 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना पता तलाश के दौरान अपहृता का माना कैम्प रायपुर में होना ज्ञात होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर श्री रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के दिशा निर्देश पर तत्काल उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर अपहृता व आरोपी की पता तलाश हेतु माना कैम्प रायपुर भेजा गया था जो अपहृता का पता तलाश किया जो अपहृता संदेही जयदेव मण्डल के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया।
अपहृता एवं संदेही को थाना लाकर अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि जयदेव मंडल पिता स्व. समर मण्डल उम्र 22 वर्ष निवासी पीव्ही 04 विवेकानंदनगर थाना पखांजूर के द्वारा दिनांक 03.11.2023 के रात्रि मे अपहृता को नाबालिक जानते हुए बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ माना कैम्प रायपुर ले गया जहाँ पीड़िता को किराये के मकान में रखकर पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है बताने से प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।
आरोपी जयदेव मंडल को पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने से आरोपी को दिनाँक 23.11.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दखिल किया गया है। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर उपनिरीक्षक प्रेम कुमार झा, सहायक उपनिरीक्षक बिन्दुलता देवांगन, आरक्षक डोमेश्वर यामले, दिलीप सलाम, महिला आरक्षक अगसिया कोड़ोपी का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button