छत्तीसगढ़सुकमा

सुकमा/ 49 बोरी समेत पिकअप वाहन जप्त, अवैध रूप से चावल परिवहन।

सुकमा से बालक राम यादव की रिपोर्ट

49 बोरी समेत पिकअप वाहन जप्त, अवैध रूप से चावल परिवहन


सुकमा/  जिले के गादीरास क्षेत्र के पोरदेम की सरकारी राशन दुकान से अवैध रूप से चावल लेकर जा रहे एक पिकअप को ग्रामीणों ने मानकापाल कैंप के पास रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें चावल भरा हुआ पाया गया। इसमें बरामद चावल सहित
पिकअप को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। खाद्य विभाग ने बरामद चावल का सत्यापन कर पर सरकारी राशन दुकान का चावल पाया। खाद्य विभाग
ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त कर गादीरास थाना को सौपा। ग्राम पंचायत पोरदेम का राशन दुकान का संचालन ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है, पंचायत के द्वारा राशन दुकान संचालक की जिम्मेदारी गांव के मड़कमी सन्ना को दी थी। इधर दुकान संचालक का कार्य सरपंच और सचिव के निगरानी में किया जा रहा था। वही ग्राम पोरदेम पहुंच विहीन गांव होने की वजह से यहां पर 6 माह का राशन एक साथ शासन-प्रशासन के द्वारा भेजा जाता है। लेकिन यह 6 महीने का राशन में मात्र चार माह का राशन हितग्राहियों को दिया गया है, और दो माह का राशन नहीं मिलने से हितग्राही परेशान थे, वहीं राशन कार्ड धारी ने दुकान संचालक से कई बार चावल की मांग करने पर दुकान संचालक चावल नहीं आने का बहाना बात कर ग्रामीणों को चावल नहीं दे रहा था, वही नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान से चावल लेकर जा रहे पिकअप को रंगे हाथों पकड़ा गया। जबकि यहाँ के लिए एक साथ जुलाई से दिसम्बर 2023 तक चावल पहले से आ चुका था।

विभाग को नहीं दी गई थी जानकारी

पिकपक वाहन क्रमांक सीजी 18 के 2849 से पोरदेम ग्राम पंचायत के चावल को सुकमा ले जा रहा था। उक्त
वाहन को पोरदेम के ग्रामीणों ने पकड़ के मनकापाल केम्प के सौप दिया था, पिकअप में जप्त चावल सत्यापन करने पर 49 बोरी चावल बरामद किया गया। जिसमें मशीन सिलाई का 23 जुट बोरा 26 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में चावल बरामद किया गया। राशन दुकान संचालक और पिकअप चालक अजगर का कहना है कि चावल को सफाई करने के लिए मिल ले जा रहे थे लेकिन विभाग को ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी इसलिए चावल और पिकअप वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अरविंद ध्रुव, खाद्य निरीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button