छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ रेडक्रास ने दिलाई कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदनशीलता की दिलाई शपथ।

रेडक्रास ने दिलाई कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदनशीलता की दिलाई शपथ

भानुप्रतापपुर। स्वामी आत्मानंद हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में प्राचार्य शिवराज टांडिया के मार्गदर्शन में गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया है। आज उनके उन आदर्शों को भी याद करने का दिन है जिसकी बदौलत उन्होंने बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत से बाहर खदेड़ दिया था। उनके विचार ही उनकी आक्रमण और ढाल दोनों थे।मोनिषा मरई ने गांधी जी के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों एवं देश के प्रति भागीदारी को बताया गया। गांधी जी के पुण्यतिथि को विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इसी दिन कुष्ठ रोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर हेल्थ केयर प्रशिक्षक तोमेश्वरी मानकर ने कुष्ठ रोग के कारक,लक्षण,कारण, रोकथाम के साथ रोगी के साथ अच्छे व्यवहार करने की बात कही ,एवं रोगी के प्रति सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि रोगी कैसे बेहतर व सम्मानित जीवन यापन कर सके। अनुपम जोफर ने बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की शहादत पर हम कुष्ठ रोग के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए इस वर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान मना रहे हैं। क्योंकि कुष्ठ रोगियों को समाज धिक्कारता है उन कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों से हमारे राष्ट्र पिता गांधीजी काफी सहानुभूति रखते थे और उनकी सेवा करते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काफी प्रयास किये। रासेयो प्रभारी जनक राम कोमरा के द्वारा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए दो मिनट का मौन‌ श्रद्धांजलि कराया गया एवं कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदनशीलता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी दुष्यंत सोनकर ने किया ।इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता कंचन लता ठाकुर, हुमा पिस्दा, यामिनी मरकाम,उषा बघेल, राजेन्द्र नेताम, नितिन ध्रुव,भरत श्रीवास्तव ,अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता कल्याणी साहु, खुशबू ढोंके,विनिता गोस्वामी, रंजीत लहरें, प्रकाश कांगे,प्रसुन जैन एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button