छत्तीसगढ़

बैंक आफ बड़ौदा की शाखा नहीं खुलने से 350 से अधिक संस्था प्रमुख परेशान…. छुरिया में अविलंब शाखा खोलने की मांग….

 

 

ब्लाक मुख्यालय छुरिया में बैंक आफ बड़ौदा नहीं होने से 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ रहा बांधाबाजार

प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़ ने छुरिया ब्लाक मुख्यालय में अविलंब शाखा खोलने की दोबारा रखी मांग

छुरिया – सालभर बाद भी स्थानीय स्तर पर बैंक आफ बड़ौदा की शाखा नहीं खुलने से ब्लाक के लगभग 350 से अधिक संस्था प्रमुख/प्रधान पाठक परेशान है।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि सभी ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छुरिया ब्लाक में प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को मिलाकर लगभग 350 से अधिक संस्थाएं है।
उक्त सभी संस्थाओं के विभिन्न मदो से संबंधित खातों का संचालन पहले संबंधित स्कूलों के संस्था प्रमुखों द्वारा अपनी सुविधानुसार विभिन्न बैंक शाखाओं से किया जा रहा था।
शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के तहत ब्लाक के सभी स्कूलों के सारे खातों को बंद कर सभी मदो का स्कूलवार एकजाई खाता बैंक आफ बड़ौदा में खोला गया है।
चूंकि ब्लाक मुख्यालय छुरिया में बैंक आफ बड़ौदा का कोई भी शाखा नहीं है जिसके कारण छुरिया विकासखंड के सारे स्कूलों/संस्थाओं का खाता बांधाबाजार में खुलवाया गया है।
छुरिया ब्लाक के विभिन्न स्कूलों की मुख्यालय से बांधाबाजार की दूरी लगभग 40 से 75 व 80 किलोमीटर तक है। जैसे बाघनदी स्कूल की दूरी लगभग 80 किलोमीटर, पंडरापानी की दूरी 50 किलोमीटर, इसी प्रकार अधिकांस स्कूलों की दूरी 40 से 50 किलोमीटर के बीच पड़ता है। जिससे संस्था प्रमुखों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संघ के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, अजाक्स संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र लाडेकर, कन्हैया टेमरे, ज्ञानेश्वर जामुल्कर सहित अन्य कर्मचारी व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष छुरिया में शाखा खोलने आवेदन दिया गया था। इस साल बैंक मैनेजर से मिलकर पुनः मांग की गई है कि छुरिया में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा खोलकर ब्लाक के सभी संस्थाओं का संचालन छुरिया से ही किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button