छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी सेलेगाँव द्वारा कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी सेलेगाँव द्वारा कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

भानुप्रतापपुर/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव में कृमिनाशक दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक टैबलेट अल्बेंडाजोल 400 एमजी खिलाया गया। इसके पहले जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी के एल कटेंद्र ने बताया कि हमारी आंतों में कृमि पाया जाता है जो एक परजीवी है। बुखार, शरीर का पीला होना, पेट में दर्द, दिल तेजी से धड़कना, चक्कर आना, खाने का अच्छा न लगना और बार-बार दस्त होना कृमि के लक्षण हो सकते हैं । कृमि के कारण एनीमिया भी हो सकता है। इन सबसे बचाव के लिए एलबेंडाजोल का सेवन बहुत जरूरी होता है।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य गौतम राम नायक, वरिष्ठ व्याख्याता बरसन राम साहू, महेश कुमार साहु, सुमन ठाकुर, प्रमिला कोरेटी, पुकेश्वर साहू, रैनसिंह दर्रो, पीयूषा बंजारे, जागृति ध्रुव, किशोर साहू, लीना दुग्गा, विजेंद्र बंजारे, श्यामलाल राना, गौतम कुलदीप, कमलेश जैन एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button