छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर/ शिवसेना राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर बैलेट पेपर में चुनाव कराने की मांग।

शिवसेना राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर बैलेट पेपर में चुनाव कराने की मांग


रायपुर । पूरे भारत देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से सत्ता में बैठे लोगों द्वारा मतदान के परिणाम में किया जा रहे उलट फेर के विरोध में आम जनता, बुद्धिजीवियों, वकीलों, सेना के भूतपूर्व जवानों द्वारा आंदोलन कर देश में मत पत्र से चुनाव कराने की मांग किया जा रहा है ।इसके लिए जगह-जगह धरना ,आंदोलन, प्रदर्शन किया जा रहे हैं । विगत दिनों इसी कार्यक्रम के तहत देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर में वृहद रूप से आंदोलन किया गया। इसी के समर्थन में महिला शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी समस्त चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से नहीं कराते हुए मत पत्र से आगामी समस्त चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी मांग को लेकर महिला शिवसेना द्वारा कलेक्टर रायपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर भारत देश में निष्पक्ष चुनाव एवं गणतंत्र को जिंदा रखने हेतु आगामी समस्त चुनाव मत पत्र से करने की मांग किया गया। क्यों कि सत्ता में बैठे लोगों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हैक करके मतदान के परिणामों को बदला जा रहा है। ज्ञात हो कि विश्व के कई देशों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तारतम में भारत देश में भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर प्रतिबंध लगाकर मत पत्रों से आगामी समस्त चुनाव कराए जाएं। इस आशय का ज्ञापन महिला शिवसेना द्वारा देश के उच्चतम न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश एवं देश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नई दिल्ली को भी भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button