छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ धूल से परेशान नगरवासियों ने किया सड़क जाम, लिखित अस्वासन के बाद खतम हुआ चक्का जाम।

धूल से परेशान नगरवासियों ने किया सड़क जाम, लिखित अस्वासन के बाद खतम हुआ चक्का जाम

भानुप्रतापपुर। नगर के संबलपुर रॉड व कांकेर रॉड को ठेकेदार द्वारा पिछले एक सालों से सड़क को खोद कर डस्ट गिट्टी को डाल कर छोड़ दिया गया है उससे उड़ने वाले धूल के गुब्बारे से नगरवासियों काफी परेशान हो गए थे, परेशान नगरवासियों द्वारा शनिवार को सम्बलपुर रॉड में चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा “जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे” “जिला प्रशासन को होश में आव” सहित कई प्रकार के नारे बाजी किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा काफी पत्ते में लिख कर पांच दिनों में कार्य पूर्ण करने का लिखित अस्वासन दिया गया था जिसे फाड़ कर फेंक दिया गया और विभाग के लेटर पेढ में लिखित अस्वासन की मांग किया गया। जिसके बाद कार्यपालन अभियंता के द्वारा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का लिखित अस्वासन दिया गया। जिसके बाद चक्का जाम खतम हुआ।

ज्ञात हो कि नगर के संबलपुर रोड में बस स्टैंड से लेकर जनपद पंचायत कार्यालय तक लगभग 200 मीटर सड़क निर्माण का कार्य पिछले एक साल से ठेकेदार द्वारा खोद कर छोड़ दिया गया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही एवं काफी धीमी गति से कराया जा रहा है एवं सड़क में गिट्टी डालकर पिछले एक साल से ऐसी ही छोड़ दिया गया है जिस पर छोटे बड़े मालवाहक वाहनों के चलने पर धूल के गुब्बारे उड़ रहा है। नगरवासी व राहगीरों को सांस लेने में तकलीफ एवं श्वास संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है, दुपहिया वाहनों से चलने वाले, पैदल चलने लोगो को धुल के गुब्बार के कारण देखने में काफी समस्या होती है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है सड़क पर बिछाये गये गिट्टी जो की बड़े मालवाहक गाड़ियों के टायरों में दब कर किसी गोली की तरह तेज़ रफ्तार से उछलते है जिससे लगने से आस पास के व्यापारी, दुकानों में काम कर रहे श्रमिक और सड़क से गुजरने वाले बहुत से लोग घायल हो चुके है। निर्माणाधीन सड़क से लगी एक लाइब्रेरी भी है जिसमे काफी संख्या में विद्यार्थी अध्ययन करने जाते थे मगर लम्बे समय से सड़क निर्माण कार्य अधुरा होने के कारण और सड़क में भारी मात्रा में धूल उड़ने के कारण लाइब्रेरी धुल से भर जाता है जिससे विद्यार्थियों की पढाई भी प्रभावित हो रही है एवं पास में ही एक शासकीय माध्यमिक विद्यालय भी है जिसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी इसी सड़क से होकर स्कूल जाते है जिनमें किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। धूल उड़ती है जिससे आसपास रहवासियों एवं लोगों को सड़क किनारे खड़ा रहना या चलना आदि मुश्किल हो जाता है। धूल कण के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं।

जनताओं के परेशानी को नज़र अंदाज़ कर रहे सांसद व विधायक

शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने विधायक व सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद विधायक बिके हुए है। जनताओं की समस्या का बिल्कुल चिंता नहीं है। अपने आप मे मदमस्त हैं। विधायक को छट्टी, मरनी, शादी कार्यक्रम से फुरत मिले तो लोगों की समस्या का चिंता करेगी और सांसद को रामायण पाठ से फुर्सत नहीं?

लोहत्तर, सिलपट सड़क में उड़ रही धूल, राहगीर परेशान

ग्राम संबलपुर से लोहत्तर, सिलपट निर्माणाधीन सड़क से धूल उड़ने ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं। धूल की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। कई लोग असमय अस्पताल पहुंचने लगे हैं, निर्माणाधीन सड़क पर पानी नही डालने के कारण आमजन परेशान हो रहे। क्या कच्चे सड़क की तरह इस सड़क में भी ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करना पड़ेंगा जिसके बाद विभाग व ठेकेदार हरकत में आयेगी।

लेटर पैड पर 7 दिनों में काम पूरा करने का आश्वासन तहसीलदार साहब द्वारा पढ़ कर सुनाया गया..फिर हुआ चक्काजाम समाप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button