छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने हुई भाजपा की बड़ी सभा..प्रचार में आगे हुई भाजपा

भानुप्रतापपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने हुई भाजपा की बड़ी सभा..प्रचार में आगे हुई भाजपा

भानुप्रतापपुर/ भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भानुप्रतापपुर में संपन्न हुआ। इसमें शामिल होने कृषि एवं सहकारिता मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, शिव रतन शर्मा हेलीकॉप्टर से पहुंचे वहीं वन मंत्री केदार कश्यप सड़क मार्ग से पहुंचे.. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए हम सबको तैयार रहना है। और घर-घर जाकर उपलब्धियों बताना है। पिछले विधानसभा में गौतम उइके और उपचुनाव में ब्रह्मा नेताम को आप सब ने निपटा दिया है। यह गलती फिर से नहीं करना है और लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग को प्रचंड बहुमत से विजय बनाना है। गलती सुधारना है।

सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा मुझ जैसे बैगा पुजारी को मोदी जी ने उम्मीदवार बनाकर सम्मानित किया है यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए निश्चित रूप से मोदी जी की जो गारंटी है वह हर वर्ग को लाभ मिल रहा है बस कार्यकर्ता उनके घर गांव जाकर बताने की जरूरत है । कार्यक्रम को सांसद मोहन मंडावी, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लटिया ने भी संबोधित किया। इसमे प्रमुख रूप से भारत मटियारा, आशाराम नेताम, गौतम उयके, दिलीप जायसवाल, देवलाल दुग्गा, यज्ञवल शर्मा, यशवंत जैन, शालिनी राजपूत, बृजेश चौहान, निखिल सिंह राठौर, नरोत्तम चौहान, राजा पांडे, पीलम नरेटी, रत्नेश सिंह,देवेंद्र टेकाम, सतीश श्रीवास्तव, शंकर गांधी, संकेत नशीने, अरविंद जैन, डिकेश खापर्डे, विजय, आकाश सोलंकी, उमा शर्मा, शकुंतला नरेटी, सरिता जोशी, मंदा सांवले, भीखम आरदे आदि उपस्थित थे।

 इस मौके पर 70 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया।

विधानसभा स्तरीय भानुप्रतापपुर में भाजपा सम्मेलन में भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर पांचों मंडल से 70 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। सभी की माला और भाजपा की गमछा पहना कर स्वागत किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button