छत्तीसगढ़

अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध छुरिया पुलिस ने की कार्यवाही

 

 

आरोपी के कब्जे से 100 पौवा गोवा स्पे0 व्हीस्की मात्रा 18 बल्क लीटर कीमती 12000/रूपये वाहन में प्रयुक्त स्कूटी जुपिटर क्रमांक सीजी 08 ए एक्स 6802 कीमती 80000/- रूपये एवं नगदी रकम 15200/- रूपये जप्त।

रिपोर्ट – मुकेश मंडावी

राजनांदगांव/छुरिया – पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु दिये गये सख्त निर्देश के पालन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्षन में दिनांक 23.03.2024 को थाना छुरिया से उप निरीक्षक ओम साहू के नेतृत्व में थाना छुरिया पुलिस स्टाफ जुर्म जरायम पता साजी हेतु रवाना हुये थे जो मुखबीर से सुचना मिला कि 02 व्यक्ति एक नीले रंग की स्कूटी में शराब भठ्ठी से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे है, छुरिया की ओर जाने वाले है कि सुचना पर चंदैनीडीह मार्ग पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी 1.नरेश ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 32 साल एवं रोहित सिन्हा पिता राजकुमार सिन्हा उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम पाटेकोहरा पुलिस चैकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव के कब्जे से 100 पौवा गोवा स्पे0 व्हीस्की मात्रा 18 बल्क लीटर कीमती 12000/रूपये वाहन में प्रयुक्त स्कूटी जुपिटर क्रमांक सीजी 08 ए एक्स 6802 कीमती 80000/- रूपये एवं नगदी रकम 15200/- रूपये जप्त हुआ। पुछताछ में उक्त शराब परमजीत सिंह उर्फ पम्मे निवासी पाटेकोहरा के द्वारा मंगाया जाना वाहन उपलब्ध कराने एवं खरीदी के लिए रकम देना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना छुरिया से उप निरीक्षक ओम साहू, आर. आर0 1243 लक्ष्मण नेताम, आर.1251 धर्मेन्द्र सिंह, आर.1583 परिवेश वर्मा, आर.1494 जीवन लाल ठाकुर (सायबर सेल राज0) की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button