छत्तीसगढ़पखांजुर

पखांजुर/ किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।

किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आप पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।

पखांजुर/ बीते दिनों पखांजुर क्षेत्र के ग्राम पी. व्ही. 37 रूपनगर के दर्जनों किसानों की मक्के की फसल शॉर्टसर्किट से जलकर राख हो गई। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुई। मुआवजा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पखांजुर द्वारा 7 मई मंगलवार को कलेक्टर के नाम पखांजुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से किसानों को हुई नुकसान का शतप्रतिशत मुआवजा देने की मांग किया ही।
आम आदमी पार्टी के जिला संयुक्त सचिव ऋषिकेश मजूमदार ने कहा की पखांजुर क्षेत्र में अधिकतर किसान मक्के की फसल के ऊपर निर्भर रहते हैं। किसानों की आजीविका इसके ऊपर से ही चलते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एक तो महंगाई की मार दूसरा शासन इस मक्का का फसल नहीं खरीदते है। मजबूरन किसानों को बिचौलियों के पास बेचना पड़ता है। कभी बिचौलिया पैसे मार कर चले जाते हैं तो कभी लोवोल्टेज के कारण फसल खराब होता है। आज प्राकृतिक का एक मार हुआ है बिजली शॉर्ट सर्किट से किसान का खेत जलकर राख हो गया हैं। जिसमे किसान का कोई गलती नहीं है। किसानों का कहना है की जब घटना की जानकारी सरकारी अमला को दिया गया है तो पटवारी द्वारा कोई संतुष्टि जनक जवाब नही दिया गया है। किसान की इस गंभीर समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी कांकेर जिला कलेक्टर से निवेदन करते हैं कि किसानों को फसलों का शतप्रतिशत मुआवजा दिया जाए ताकि किसान अपना जीविका अच्छे से निर्भर कर पाए और बैंक का कर्ज चुका पाए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पखांजूर संजय मंडल, नगर अध्यक्ष पखांजूर प्रदीप मंडल , जिला संयुक्त सचिव ऋषिकेश मजूमदार जी उपस्थित थे।

————————–*********————————–

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button