छत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर/ जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा से नाराज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला।

जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा से नाराज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

भानुप्रतापपुर, 21 जुलाई 2024/  ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रमों में विधायक और कांग्रेस के प्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हुए अतिथि नहीं बनाया जा रहा है निमंत्रण कार्ड में नाम तक नहीं लिखा जा रहा है। इसके विरोध में बाबा शतराम शाह चौक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान पुलिस से हल्की झूमाझटकी भी हुई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला पंचायत सदस्यों का भी कार्यक्रम में भाजपा के आलाधिकारियों के इशारे पर यहां के अधिकारी कांग्रेस के नेताओ का उपेक्षा की जा रही है।


नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने कहा भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी उपेक्षा की जा रही है। प्रोटोकॉल का अधिकारी उल्लंघन कर रहे है। यह भाजपा के नेताओं के दबाव में अधिकारियों के द्वारा ऐसी उपेक्षा की जा रही है। इससे कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। विधायक और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आगे और उपेक्षित करते है तो आंदोलन तेज होगा और जो अधिकारी उपेक्षा करेगा उस अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सुनाराम तेता जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर ने कहा कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों विधायक , जिला अध्यक्ष जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत सदस्य ,नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच का अपमान , उपेक्षा लगातार पूरे कांकेर जिले में किया जा रहा इसका कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है। भाजपा सरकार की अंहकारी घमंडी हो गया है। पिछले पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बराबर सम्मान दिया है। कांग्रेस सरकार से सीख लेनी चाहिए।‌ इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णा टेकाम, राजकुमार ठाकुर श्याम शुक्ला, महामन्त्री विजय धामेचा, भगवती गजेंद्र, युंका महसचिव तुषार ठाकूर, जितेन्द्र बेन्जामिन, हितेश तिवारी, मुकेश चंद्राकर, भगवान सिंह, नरेन्द्र कुलदीप, दीपक गजेन्द्र, अमर कचलाम, रिखी मंडावी, तोरण दुग्गा, संजू नेताम, निकेश ठाकुर, रवि दुग्गा, राधे साहू ,अनुराग शर्मा, रेणु सिंह पोथीवाल, बजरंग उसेंडी, सीमा सेनगुप्ता, महेन्द्र मेश्राम, नरेश जायसवाल, मोहन मंडावी, त्रिलोक चोपड़ा, कृष्ण पोटाई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button